आरएनटी स्कूल रैंखा में किया तुलसी पूजन, छात्रों को समझाया महत्व
ewn24news choice of himachal 24 Dec,2022 7:23 pm
ज्वालाजी। आरएनटी पब्लिक हाई स्कूल रैंखा ने छात्रों के अंदर भारतीय संस्कृति के प्रति अपनत्व पैदा करने के लिए बेहतरीन कदम उठाया है। स्कूल के प्रबंध संचालक सुमन कुमार, प्रधानाचार्य संजय कुमार और अध्यापक वर्ग ने स्कूल में तुलसी पूजन का आयोजन किया। इस दौरान छात्रों ने कार्ड मेकिंग, भाषण आदि गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस उपलक्ष्य पर छात्रों को स्कूल प्रबंधन द्वारा मिठाई और हलवा भी बांटा गया। मुख्य अध्यापक संजय कुमार ने इस मौके पर तुलसी के औषधीय एवं धार्मिक महत्व के बारे में बच्चों को बताया। इस मौके पर 25 दिसंबर को मनाए जाने वाला क्रिसमस पर्व भी मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी सुन्दर ड्रेस से क्रिसमस की खुशियां को दोगुना कर दिया।