मंडी-पठानकोट एनएच पर चलती कार का टायर खुला, 200 मीटर दूर खाई में गिरा
ewn24news choice of himachal 14 Dec,2022 7:04 pm
मंडी। जिला मंडी के उरला में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक चलती कार का टायर खुल गया। ये हादसा मंडी-पठानकोट एनएच पर पेश आया है। ये कार पर्यटकों की थी जो मनाली घूमने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार का एक्सल टूटने के चलते यह हादसा हुआ। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार इनोवा कार में गुजरात के अहमदाबाद सूरत के एक ही परिवार के 5 सदस्य सवार थे। ये सभी अमृतसर स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के बाद मनाली घूमने जा रहे थे तभी रास्ते में उरला नामक स्थान पर कार का टायर रफ्तार से खुला और सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।
मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और सबने मिलकर टायर की तलाश कर उसे सड़क तक पहुंचाया। इस दौरान एनएच पर बार-बार जाम की स्थित भी पैदा हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बी मौके पर पहुंची और मैकेनिक का प्रबंध किया गया। कुछ समय बाद परिवार यहां से सकुशल रवाना हुआ।