Breaking : इलेक्ट्रीशियन का यह फाइनल रिजल्ट घोषित, HPSSC हमीरपुर ने ली थी परीक्षा
ewn24news choice of himachal 03 Jun,2023 6:34 pm
शिमला। हिमाचल में इलेक्ट्रीशियन एम एंड टी का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह पद हिमाचल बिजली बोर्ड में भरे गए हैं। इसमें 22 अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश नियुक्ति के लिए की है।
बता दें कि भंग हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 24 मई 2022 को इलेक्ट्रीशियन (एमएंडटी) के 22 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पदों को भरने के लिए 31 अक्टूबर 2022 लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
लिखित परीक्षा में 104 अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे। दस्तावेद का मूल्यांकन 14 नवंबर 2022 को हुआ था। इसके बाद पेपर लीक मामले के चलते हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग को सरकार ने भंग कर दिया था और भर्ती प्रक्रिया पर ब्रेक लग गई थी।
भंग हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की भर्तियां जोकि जांच के दायरे में नहीं हैं को हिमाचल लोक सेवा आयोग को शिफ्ट किया गया है। हिमाचल लोक सेवा आयोग की रिजल्ट घोषित करेगा और परीक्षाएं आयोजित करेगा।
उम्मीदवारों की अंतिम नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा उनके दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों के सत्यापन के अधीन है। रिजल्ट हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।