तरनदीप सिंह/ मंडी। छोटी काशी मंडी में रक्षाबंधन की धूम है। रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके लिए मंडी के बाजार राखियों से सज चुके हैं। बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां खरीद रही हैं।
इससे बाजारों में खासी रौनक है। सेरी मंच पर भी स्पेशल स्टॉल लगे हुए हैं। इस बार बाजार में हैंडमेड राखियां भी आई हैं, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं।
वहीं अन्य कई तरह के डिजाइन की राखियां हैं, जिसमें ब्रेसलेट राखी, छोटे बच्चों के लिए सॉफ्ट राखी, भाई भाभी के लिए राखी भी है।
बहनों का कहना है कि पूरा साल रक्षाबंधन का बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस दिन अपने भाई को तिलक लगाकर राखी पहनाती हैं और भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है। भाई को बहन से उपहार भी मिलता है। रक्षाबंधन महाभारत काल से मनाया जा रहा है। द्रौपदी ने श्री कृष्ण भगवान को राखी बांधी थी।