ज्वालामुखी में द हंस फाउंडेशन ने एड्स के खिलाफ जगाया अलख
ewn24news choice of himachal 01 Dec,2023 8:02 pm
अलग-अलग जगह पर 100 से अधिक लोगों को किया जागरूक
ज्वालामुखी। द हंस फाउंडेशन (The Hans Foundation) ने आज एड्स दिवस मनाया। इस दिवस पर ज्वालामुखी की पांच एमएमयू ने अलग-अलग जगह पर ये दिवस लोगों के साथ मनाया।
एड्स दिवस 2023 का थीम था "लेट कम्यूनिटीज लीड", जिसके तहत द हंस फाउंडेशन ने व्यापक स्तर पर लोगों को इस अलख का हिस्सा बनाया।
फाउंडेशन ने जूझ फूल, पिहरी, धनगर खास, अम्ब पठियार, चेलियां बालसन, लाहड़ में 100 से अधिक लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया।
एमएमयू-3 ने जीएसएस गुम्मर के 97 विद्यार्थियों को भी इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया ताकि समाज में भ्रांतियां नहीं सही जानकारी पहुंचे।
इस मौके पर जीएसएस गुम्मर के प्रधानाचार्य जोगिन्दर कुमार ने द हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया व बच्चों से अपील की कि वे दी गई जानकारी का सदुपयोग करें और आगे भी इस जानकारी को पहुंचाएं। इस सत्र में चिकित्सकों ने एड्स के कारण, लक्षण और रोकथाम पर बातचीत की।
चिकित्सकों ने बताया कि एड्स असुरक्षित शारीरिक संबंध, खून चढ़ाना, इस्तेमाल की हुई सिरिंज या माता से बच्चे को हो सकता है।
उन्होंने लोगों को बताया कि एड्स में किस तरीके से रोकथाम को महत्व दिया जाता है और समय-समय पर इसके लिए टेस्ट करवाना जरूरी है क्योंकि इसके लक्षण आने में 1 से 10 साल भी लग जाते हैं।
इसके लिए हॉस्पिटल में स्पेशल सेल बने होते हैं जो इसकी जांच करते हैं। यदि ये बीमारी किसी को हो जाए तो उसके लिए जीवन कैसे कठिन हो जाता है इसकी जानकारी भी दी गई।