हिमाचल में कर्मचारी भी मना सकें जश्न, डीए या एरियर की घोषणा करे सरकार
ewn24news choice of himachal 07 Dec,2023 1:51 pm
राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने उठाई मांग
शिमला। एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सुक्खू सरकार कांगड़ा जिला के धर्मशाला में 11 दिसंबर को जश्न मनाने जा रही है। इस बीच राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा है कि कर्मचारियों को एक साल के जश्न के मौके पर सरकार डीए या एरियर की घोषणा करे, जिससे कर्मचारी भी जश्न मना सकें।
शिमला में पत्रकार वार्ता में प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार ने एक साल के कार्यकाल कई बेहतरीन कार्य किए हैं, लेकिन कर्मचारियों के डीए और एरियर को लेकर सरकार अभी खामोश है। अनुबंध कर्मियों को नियमित करने को लेकर सरकार की जारी अधिसूचना पर भी वीरेंद्र चौहान ने निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि वह इस अधिसूचना का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अधिसूचना अधूरी है। उसमें कहीं नहीं लिखा गया है कि कर्मचारी साल में एक बार ही नियमित होंगे। इसमें सिर्फ 31 मार्च 2024 का हवाला दिया है। अगर साल में एक बार ही नियमित होने की बात है तो यह सरासर गलत है। पहले से चली आ रही व्यवस्था ही जारी रखे जाए।
सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि सरकार को लाने में कर्मचारियों का बड़ा योगदान रहा है। सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करे। यह फैसला कर्मचारियों के खिलाफ है।