सोलन। हिमाचल के जिला सोलन की पुलिस चिट्टा और अन्य ड्रग्स की तस्करी पर लगातार कड़ी नजर रखे हुए है। पिछले कुछ महीनों में जिला पुलिस ने 7 बड़े अंतर्राज्यीय
चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को ध्वस्त भी किया है। पुलिस ने हाल ही में एक अन्य नेटवर्क को भी तोड़ा है।
पुलिस थाना परवाणू की टीम ने 15 नवंबर 2023 को दो आरोपियों को 18.16 ग्राम चिट्टे सहित धरा था। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस इसके सप्लायर तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस टम ने सप्लायर नाइजीरियन चिट्टा तस्कर उगोचुकु अलासोनी (37) पुत्र फिडेलिक्स अलासोनी निवासी नाइजीरिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया। इस विदेशी आरोपी के पास कोई वैलिड पासपोर्ट या वीजा नहीं है।
बता दें कि
सोलन पुलिस द्वारा इस वर्ष अभी तक बाहरी राज्यों के 71 आरोपियों को धरा है। इसमें चिट्टे के 57 बड़े सप्लायर शामिल हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम व महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं। इनमें 5 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं।
इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा
हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे चिट्टा तस्करी के 8 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है। सोलन जिला पुलिस ने इस वर्ष अभी तक नशा तस्करी के 100 मुकदमें दर्ज करके 210 आरोपियों को
गिरफ्तार किया है।