नालागढ़ : गेहूं की फसल में भड़की आग, बुझाने गया बुजुर्ग जिंदा जला
ewn24news choice of himachal 26 Apr,2024 5:54 pm
बघेरी पंचायत के अभीपुर गांव का मामला
नालागढ़। सोलन जिला के नालागढ़ की बघेरी पंचायत में शुक्रवार को दुखद हादसा पेश आया है। बघेरी पंचायत के अभीपुर गांव में गेहूं के खेतों में आग लग गई जिसे बुझाते हुए एक बुजुर्ग जिंदा जल गया।
मृतक की पहचान जीत सिंह (80) पुत्र मोती सिंह के रूप में की गई है। बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, अभीपुर गांव के रामस्वरूप के खेत के ऊपर से बिजली की तारें गुजर रही हैं। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक हवा चलने से तारें आपस में टकरा गईं।
तारें टकराते ही चिंगारी निकली जो कि खेत में गिरी और गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगी देखकर सभी ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हुए और आग बुझाने में जुट गए।
इसी दौरान बुजुर्ग जीत सिंह खेत में लगी बाड़ की तारों में उलझ कर गिर गया। इस बीच हवा के साथ आग उसकी ओर बढ़ गई और वह बुरी तरह से झुलस गया। जब तक लोगों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही जेपी कंपनी के फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस घटना में रामस्वरूप, उसके भाई व भतीजे दर्शन की करीब 10 से 12 बीघा जमीन पर गेहूं की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है।
पंजैहरा के नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की है।
इनके अलावा जिन लोगों की फसल जली है, पटवारी को उसकी रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट आने के बाद अन्य प्रभावितो को भी मुआवजा राशि मुहैया करवा दी जाएगी।