शिमला रिज पर गिरे बर्फ के फाहे : खुशी से झूम उठे पर्यटक
ewn24news choice of himachal 24 Feb,2024 6:55 pm
शिमला। हिमाचल में शनिवार को फिर मौसम ने करवट बदली है। मैदानी इलाकों में जहां सुबह कभी धूप कभी छांव का खेल जारी रहा वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला में दोपहर बाद अचानक बर्फ के फाहे गिरने लगे जिसे देखकर सैलानी झूम उठे। वीकेंड के चलते शिमला माल रोड और रिज पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे।
रिज पर खूबसूरत वादियों और हल्की धूप का आनंद उठा रहे सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब अचानक मौसम बदला और बर्फ के फाहे गिरने लगे। पर्यटकों ने खूब फोटो खिंचवाई और मौसम का लुत्फ उठाया। हालांकि कुछ देर बाद फिर से धूप निकली, लेकिन मौसम सुहावना रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में 1 मार्च तक बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इसके चलते 26, 27, 29 फरवरी और 1 मार्च को राज्य के मध्य व उच्च कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर अंधड़ और बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।