पझौता : सनौरा स्कूल की छात्रा चांदनी सम्मानित, दसवीं में टॉप 20 में पाया है स्थान
ewn24news choice of himachal 11 May,2024 2:37 pm
भविष्य में टीचर बनना चाहती है चांदनी
सनौरा। राजगढ़ उपमंडल के पझौता क्षेत्र स्थित सनौरा स्कूल की छात्रा चांदनी ने दसवीं कक्षा में टॉप 20 में स्थान हासिल किया है। चांदनी ने 683 अंक प्राप्त किए हैं।
चांदनी की इस उपलब्धि के लिए उसे सम्मानित किया गया। रोहड़ी स्कूल के टीचर मदन शर्मा व रोशन लाल ने स्कूल में छोटा सा कार्यक्रम आयोजित कर चांदनी को सम्मानित किया और उसकी हौसला अफजाई की।
साथ ही ये भी वादा किया कि चांदनी को भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत हो तो वह बेझिझक उनसे मदद ले सकती है।
चांदनी को सम्मानित किए जाने पर उनकी मां बेहद भावुक हो गईं। शकुंतला ने रोते हुए कहा कि काश आज इसके पापा जिंदा होते तो वह इस खुशी के पल को अपनी आंखों से देखते।
चांदनी भविष्य में टीचर बनना चाहती है। चांदनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और अध्यापकों को दिया। चांदनी ने प्राइमरी की परीक्षा रोहड़ी स्कूल से उत्तीर्ण की है।
रोहड़ी स्कूल के टीचर मदन शर्मा और रोशन सिंह ने कहा कि स्कूल की हालत जर्जर है। वे लोग सरकार से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता।
स्कूल की ऐसी हालत की वजह से कुछ बच्चे तो यहां से दूसरे स्कूल की ओर पलायन कर चुके हैं। उन्होंने एक बार फिर गुहार लागई है कि सरकार इस तरफ ध्यान दे और स्कूल की स्थिति में सुधार किया जाए। (पझौता)