सिरमौर: भगोट गांव के पास अश्वनी खड्ड में गिरी कार, पजेरली जा रहे थे सवार
ewn24news choice of himachal 22 Sep,2023 9:20 pm
हादसे में तीन घायल, एक आईजीएमसी रेफर
पझौता। हिमाचल के सिरमौर जिला के राजगढ़ विकास खंड के पझौता में नेहरटी भगोट पंचायत के तहत भगोट गांव के पास कार के अश्वनी खड्ड में गिरने से तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को सोलन अस्पताल में दाखिल किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक कार (HP- 16 A -1737) हादसे का शिकार हो गई। कार जदोल टपरोली पंचायत के पजेरली गांव के सुर्जन सिंह पुत्र मेहर सिंह की बताई जा रही है। कार सुर्जन सिंह का पुत्र अरुण चला रहा था।
ये लोग नौहरी से अपने घर पजेरली जा रहे थे, लेकिन भगोट गांव के पास चालक अरुण गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे अश्वनी खड्ड में जा गिरी। कार का मालिक पहले ही गाड़ी से उतर गया, बाकि तीन लोग कार के साथ खड्ड में चले गए। तीनों को काफी चोटें आई हैं। इनमें अरुण पुत्र सुर्जन सिंह, सदीया राम निवासी जदोल और तीसरा व्यक्ति घड़ोटी गांव का बताया जा रहा है। उसके नाम का अभी पता नहीं चल पाया है।
इन तीनों को नीरज भगनाल व अन्य ने खाई से निकाल कर अपनी निजी गाड़ी से सनौरा (गिरीपुल) तक पहुंचाया। वहां राजगढ़ से आई एंबुलेंस द्वारातीनों को सोलन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां से अरुण को शिमला IGMC रेफर कर दिया है।
पझौता के नायब तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी शीला बाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।