शिमला। हिमाचल में मानसून की एंट्री के साथ ही तबाही शुरू हो गई है। शिमला में कुछ दिन पहले ही भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है।
HPPSC ने विभिन्न पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT को किया रि शेड्यूल- जानें
अब शिमला शहर के चलौंठी में भूस्खलन से भवन को खतरा पैदा हो गया है। भवन में दरारें आ गई हैं।
नगर निगम ने भवन को खाली करवा दिया है। बताया जा रहा है कि मौके पर फोरलेन की टनल का भी काम चल रहा है।
भवन में मालिक और 7 किराएदार रहते थे। फिलहाल, मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।