शिमला : जाठिया देवी के पास यात्रियों से भरी HRTC बस की ब्रेक फेल, चालक ने दिखाई सूझबूझ
ewn24news choice of himachal 25 Nov,2023 9:31 pm
मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दी बस, बड़ा हादसा टला
शिमला। जिला शिमला में शनिवार दोपहर को ममलीग रूट पर जा रही एक HRTC बस की ब्रेक फेल हो गई। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की ये बस शिमला से ममलीग रूट पर जा रही थी। जाठिया देवी के नजदीक अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। हादसे के समय बस में 40 से 50 यात्री सवार थे।
बस की अचानक ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने सूझबूझ दिखाई और बस को सड़क के किनारे लगे मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया। इस कारण बस रुक गई व बड़ा हादसा टल गया और बस में सवार यात्रियों की जान बच गई।
सवारियों में ज्यादातर स्कूल व कॉलेज के छात्र थे। यदि बस मिट्टी के ढेर में न रुकती तो कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। किसी को भी हादसे में चोट नहीं आई है।
हालांकि घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। इस घटना के बाद बस में सवार छात्र भी काफी डर गए। सभी बस से बाहर निकल गए। हादसे की सूचना निगम प्रबंधन को भी दी गई।
HRTC प्रबंधन की तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची। इसके अलावा पुलिस की टीम ने भी मौके का मुआयना किया है। निगम की टीम इसकी जांच कर रही है कि यह तकनीकी खराबी किस कारण से आई है।