नई दिल्ली। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की क्रिएशन ‘फर्जी’ से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और विजय सेतुपति ने डिजिटल डेब्यू किया था। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को रिलीज हुई थी। बॉलीवुड के कबीर सिंह की ओटीटी डेब्यू को ऑडियंस ने काफी शानदार रिस्पॉन्स दिया है। वहीं अब ये सीरीज इंडिया ही नहीं ग्लोबली हिट हो गई है। कई देशों में ‘फर्जी’ टॉप 10 की लिस्ट में आ गई है। ये जानकारी खुद शाहिद ने अपने इंस्टा पर दी है।
टॉप 10 की लिस्ट में पहुंची शाहिद कपूर की फर्जी
बता दें कि शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर फर्जी के पोस्टर के साथ शेयर किया है कि उनकी सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ इंडिया सहित कई देशों में हिट हो रही है। ये सीरीज यूएस, यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर और यूएई में टॉप 10 की लिस्ट में आ गई है। इसी के साथ शाहिद ने कैप्शन में लिखा है, “इसे कहते हैं सुपरनोट.. ‘फ़र्ज़ी’ इस प्यार के लिए थैंक्यू।"
https://www.instagram.com/p/CorHpdWtu5Z/?utm_source=ig_web_copy_link
फर्जी में नकली नोट छाप रहे हैं शाहिद
फर्जी सीरीज में शाहिद एक आर्टिस्ट हैं लेकिन जल्द पैसा कमाने की चाह में वे जालसाज बन जाते हैं। वहीं, विजय एक एनफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में उसे ट्रैक करने की कोशिश करते नजर आते हैं। फिल्म में शाहिद अपने दोस्त के साथ मिलकर 'नकली नोट' बनाते हैं और रातों-रात अमीर हो जाते हैं। हालांकि उनका ये शॉर्टकर्ट कई मुसीबतें भी खड़ी करता है। ‘फर्जी’ में के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा ने भी अहम रोल प्ले किया है।