हिमाचल : सात HAS इधर-उधर, तीन बागियों के विधानसभा क्षेत्र से बदले SDM
ewn24news choice of himachal 14 Mar,2024 3:13 am
डा रोहित शर्मा को सुजानपुर में दी तैनाती
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने सात एचएएस (HAS) अधिकारियों को इधर-उधर किया है। कांग्रेस के तीन बागी नेताओं राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल और चैतन्य के विधानसभा क्षेत्र से एसडीएम को बदला है। इसमें गगरेट, बड़सर और सुजानपुर शामिल हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एसडीएम (SDM) गगरेट शशि पाल शर्मा को एसडीएम चुराह चंबा लगाया है। आरटीओ मंडी सोमिल गौतम एसडीएम गगरेट होंगे।
एसडीएम चुराह जोगिंदर पटियाल को एसडीएम धर्मपुर के पद पर तैनाती दी है। एसडीएम करसोग मंडी नरेंद्र सिंह को आरटीओ मंडी लगाया है। एसडीएम सुजानपुर हमीरपुर राज कुमार एसडीएम करसोग मंडी होंगे।