SBI में इन पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन
ewn24news choice of himachal 02 Dec,2022 5:07 pm
भरे जाएंगे स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 65 पद
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवा जल्द आवेदन करें। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/careers व https://www.sbi.co.in/careers पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ 100 अंकों का इंटरव्यू होगा।
एसबीआई में 65 खाली पदों पर भर्ती होगी। मैनेजर के 64 और सर्किल एडवाइजर (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के एक पद पर भर्ती निकाली गई है।
मैनेजर (क्रेडिट विश्लेषक) (Manager Credit Analyst) के 55 पद भरे जाएंगे। मैनेजर (प्रोजेक्ट-डिजिटल पेमेंट) के 5, मैनेजर प्रोडक्ट-डिजिटल पेमेंट/क्रेडिट और प्रोडक्ट-डिजिटल प्लेटफॉर्म के दो-दो पद भरे जाने हैं। Manager Credit Analyst के पदों पर भारत में कहीं भी नियुक्ति दी जाएगी। वहीं, मैनेजर (प्रोजेक्ट-डिजिटल पेमेंट) के 5, मैनेजर प्रोडक्ट-डिजिटल पेमेंट/क्रेडिट और प्रोडक्ट-डिजिटल प्लेटफॉर्म के पद मुंबई में भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन देखें।