मंडी : बेरोजगारी भत्ता योजना पर लगेगी ब्रेक, युवाओं को करना होगा ऐसा
ewn24news choice of himachal 28 Mar,2024 11:14 pm
अप्रैल 5 के बाद करवा सकते हैं नवीनीकरण
मंडी। नवीनीकरण के चलते बेरोजगारी भत्ता योजना पर रोक लग गई है। युवाओं को भत्ते के लिए नवीनीकरण करवाना होगा। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी जिला मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि मार्च माह के बाद बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत रोक लगा दी जाती है, ताकि आवेदकों की पूर्ण जांच के बाद उनके भत्ते का नवीनीकरण नियमानुसार किया जान सके।
इस संदर्भ में भत्ता प्राप्त करने वाले आवेदक नवीनीकरण के लिए जरूरी दस्तावेजों सहित अपने निकटतम रोजगार कार्यालय में स्वंय उपस्थित हो सकते हैं। बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत का नवीनीकरण अप्रैल माह की 5 तारीख के बाद कभी भी करवा सकते हैं।
नवीनीकरण के समय ये दस्तावेज साथ लगाएं
बेरोजगारी भत्ता के नवीनीकरण के लिए फॉर्म सी (Form - C), रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता में अतिंम प्रविष्टि की छायाप्रति और आधार कार्ड की छायाप्रति लाना जरूरी होगा।