शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान वीरवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने नई शराब नीति को लेकर सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए।
विपक्ष के विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार ने शराब के ठेकों को अपने लोगों को आबंटित किया है और इसमें बड़ा घोटाला हुआ है।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया और कहा कि घोटाला पूर्व सरकार में हुआ है। क्योंकि चार साल ठेकों की बोली नहीं हुई।
इससे सरकार के राजस्व का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री के जवाब से विपक्ष बिफर गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
रणधीर शर्मा ने कहा कि शराब के ठेकों की नीलामी के दौरान सरकार को 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है, लेकिन विभाग सरकार को गुमराह कर रहा है और झूठा आंकड़ा पेश कर रहा है।
कांगड़ा, चंबा में खासतौर से रिजर्व प्राइस से कम पर शराब ठेकों की नीलामी हुई है, जिससे सरकार को नुकसान पहुंचा है। अपने लोगों को ठेके दिए गए हैं और मनमाने ठेकेदार मनमाने दाम वसूल कर रहे हैं।