चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में मणिमहेश यात्रा के दौरान एक सड़क हादसा हुआ है।
हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत की खबर है वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है। 6 को मामूली चोटे आई हैं।
घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया है। गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे। दो की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।
मृतकों की पहचान नेहा (21 वर्ष) पुत्री जनक निवासी पठानकोट, दीक्षा (39 वर्ष) पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक त. व जिला पठानकोट और लाडी (संतरूप) निवासी पटेलचौक त. व जिला पठानकोट के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, हादसा भरमौर-भरमाणी मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे हुआ है। यहां पर मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कैंपर (HP 02 C 0345) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
पंजाब के पठानकोट निवासी श्रद्धालु चौरासी मंदिर में शीश नवाने के बाद भरमाणी माता के मंदिर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि भरमौर-भरमाणी माता मार्ग पर घराडू के समीप जब वाहन चालक ने एक बाइक सवार को पास देना तो चाहा तो अचानक से डंगा धंस गया, जिसके चलते गाड़ी खाई में जा गिरी।
हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
घायलों को पहले नागरिक अस्पताल भरमौर में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं चार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया है।
1. आरती (40) पत्नी संतरुप निवासी पठानकोट
2. मानव (22) पुत्र अशोक कुमार निवासी साहकलोनी डाकघर गांधी चौक पठानकोट
3. विवेक (22) कुमार पुत्र पप्पन शाहीन निवासी करनवास जिला वुन्देलशहर
4. सौरव (33) पुत्र सुमन कुमार निवासी गांव व डाकघर पटेलचौक पठानकोट
5. राजेश (45) पुत्र नेक राम निवासी गांव व डाकघर पटेल चौक पठानकोट
6. विशाल कुमार (34) निवासी पठानकोट
7. शिखा (27) पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट
8. राहुल कुमार (33) पुत्र बलजीत गुलाटी निवासी बैग हाऊस ढांगूपीर पठानकोट
9. आशीष (18) पुत्र गुड्डू निवासी गांव भतनी डाकघर सांडो जिला हिरदोई उत्तर प्रदेश
10. गौरव (17) पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट।