शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद मची तबाही को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सचिवालय में आपातकालीन बैठक बुलाई है।
गौर हो कि बीती रात भारी बारिश के बाद हिमाचल में कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में कई जगह बादल फटने और बाढ़ की घटनाएं हुई हैं। इनमें कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
शिमला जिला के रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक वीरवार तड़के बादल फटा है। बादल फटने के कारण यहां भारी तबाही मची है। प्रभावित क्षेत्र से 36 लोगों के लापता होने की जानकारी है।
कुल्लू जिला में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग भीमडवार में बीती रात करीब 12 बजे बादल फटने से कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई। बाढ़ के कारण यात्रा के पहले पड़ाव बेस कैंप सिंह गाड में दर्जनों दुकानें पानी की चपेट में आ गई हैं।
वहीं, करीब 10 लोगों की लापता होने की सूचना है। इसमें एक परिवार के 5 लोगों और एक बुजुर्ग महिला दो नेपाली मूल के लोगों की लापता होने की सूचना है।