हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी : धुंध के आगोश में शिमला
ewn24news choice of himachal 04 Feb,2024 3:34 pm
जाखू हनुमान मंदिर परिसर में बिछी बर्फ की सफेद चादर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछली तीन दिन से बारिश और बर्फबारी का दौरा जारी है। इससे तापमान में भारी गिरावट आई है। शिमला में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। शिमला में रविवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और राजधानी धुंध के आगोश में नजर आई।
जाखू में भी बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हो रही है। जाखू हनुमान मंदिर परिसर में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है।
बारिश-बर्फबारी के बीच भी पर्यटक जाखू मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग ने आज शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 4 फरवरी को चंबा, कुल्लू, किन्नौर, शिमला, मंडी, कांगड़ा और लाहौल स्पीति में एक दो स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है।
इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 6 फरवरी को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। सात फरवरी से मौसम साफ बने रहने की संभावना है।
प्रदेश में बर्फबारी से 518 सड़कें, 4 NH और 478 विद्युत ट्रांसफार्मर बाधित हैं जबकि 57 पानी की परियोजनाएं ठप हैं।
24 घंटे में चंबा के भरमौर में 5.0 सेंटीमीटर किन्नौर के कल्पा में 5.6 पूह में 1.0 सांगला 1.0 लाहौल स्पीति के केलांग 3.0 कुकुमसेरी 1.6, शिमला के खदराला में 2.0 सेमी कुफरी 2.0 नारकंडा में 2.0 सिलारू में 5.00 सेमी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।
शनिवार यानी तीन फरवरी को हिमाचल में ठंड ज्यादा महसूस हुई है। क्योंकि तीन फरवरी को शीत दिवस रहा है और शीत लहर चली है।
चार फरवरी को भी शीत दिवस और हिमाचल के अधिकांश स्थानों में शीतलहर चलने की संभावना है। प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे था।