हिमाचल में बारिश : गर्मी से मिली राहत, ओलावृष्टि से किसान चिंतित
ewn24news choice of himachal 23 May,2023 8:05 pm
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से हो रही भीषण गर्मी से दोपहर बाद भारी राहत मिली है। कांगड़ा जिला सहित प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है।
बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है जिसके चलते लोगों को काफी राहत मिली है। हालांकि बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। किसानों को कहीं न कहीं ये डर भी है कि आने वाले दिनों में इस तरह की ओलावृष्टि से उनकी फसलों व सब्जियों को नुकसान पहुंच सकता है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 26 मई तक हिमाचल में मौसम खराब रहने की संभावना व्यक्ति की है। इसमें 23 और 24 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी है।
ऑरेंज अलर्ट के अनुसार दो दिन मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों पर एक दो स्थानों पर भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने, ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है। हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए मंडी जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। डीसी अरिंदम चौधरी ने लोगों से 24 से 26 मई तक ऊपरी/पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है।
मंडी डीसी ने जिला के पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उन्होंने आग्रह किया कि आपदा की स्थिति में सहायता के लिए पर्यटक व आम नागरिक जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 1905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।