तरनदीप सिंह/मंडी। जिला मंडी में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर धूम रही। इस शुभ अवसर पर सनातन धर्म सभा मंडी द्वारा मंडी शहर में सोमवार शाम को शोभा यात्रा निकाली। श्रीकृष्ण की पालकी से इस यात्रा का आगाज होता है। स्थानीय लोग शोभायात्रा के दर्शन कर निहाल हुए।
आलौकिक व शाही अंदाज में निकाली शोभायात्रा को देखकर भक्त स्वयं को नहीं रोक पाए और यात्रा में भाग लेने पहुंच गए। शोभा यात्रा ने पूरे शहर की परिक्रमा की और भक्तों ने राधे-कृष्ण और राधे-राधे नाम जपते हुए प्रभु चरणों में हाजिरी लगाई।
चौहाटा बाजार में शोभायात्रा पहुंचते ही भक्तों का जनसैलाब सा उमड़ उठा और भक्तों ने प्रभु के भजनों पर खूब आनंदित होकर झूमते हुए शोभायात्रा में अपनी हाजिरी लगाई।
छोटी काशी की यह विशेषता है कि यदि यहां पर कोई भी धार्मिक आयोजन शोभा यात्रा का आयोजन हो तो मंडी वासी उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
वहीं, शोभा यात्रा में बच्चों ने भी 'हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की' जयकारे लगाते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन त्योहार पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। शोभा यात्रा में राधा कृष्ण और लड्डू गोपाल की झांकियां भी निकाली गईं।