हिमाचल के डिपुओं में दाल के दाम कम और ज्यादा होने के पीछे क्या कारण-जानें
ewn24news choice of himachal 21 Sep,2023 6:18 pm
विधानसभा के मानसून सत्र में मुहैया करवाई जानकारी
शिमला। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य विशेष अनुदानित योजना के अंतर्गत हिमाचल के राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दाल मलका, मूंग साबुत, दाल चना, उड़द साबुत, फोर्टिफाइड सरसों तेल, रिफाइंड ते
उपभोक्ताओं को चार दालों में से कोई भी तीन दालें खरीदने का विकल्प दिया गया है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को चावल और गंदम/गंदम आटा का वितरण भी किया जाता है। यह जानकारी ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती के सवाल के जवाब में हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुहैया करवाई है।
हिमाचल में एनएफएसए उपभोक्ताओं के लिए मूंग दाल के दामों में अगस्त 2023 से एक रुपए की बढ़ोतरी, मूंग साबुत में एक रुपए की कमी, उड़द साबुत में 5 रुपए की वृद्धि और दाल चना में 16 रुपए की वृद्धि की है। दाल मलका 54, मूंग साबुत 71, उड़द साबुत 63 और चना दाल 38 रुपए में मिल रही है।
एपीएल उपभोक्ताओं को दाल मलका 64, मूंग साबुत 81, उड़द साबुत 73 और दाल चना 48 रुपए प्रति किलो मिल रही है। दाल मलका के दाम में 1 रुपए की बढ़ोतरी, मूंग साबुत में एक रुपए की कमी, उड़द साबुत में 5 और दाल चना मे 16 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
एपीएल इनकम टैक्स अदा करने वाले उपभोक्ताओं को दाल मलका दामों में दो रुपए बढ़ोतरी के साथ 89, मूंग साबुत दो रुपए कमी के साथ 106 , उड़द साबुत 5 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 98 रुपए और दाल चना 1 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 57 रुपए में मिल रही है।
मई से जुलाई तक की बात करें तो मूंग साबुत के दामों में 8 रुपए की बढ़ोतरी की थी। उड़द दाल के दाम पांच रुपए कम किए थे। दाल चना के दाम में 4 रुपए की कमी की थी। इनकम टैक्स अदा करने वाले एपीएल परिवारों के लिए मूंग साबुत में 10 रुपए की बढ़ोतरी की थी। उड़द दाल में 5 और दाल चना में 3 रुपए की कमी की थी।
जानकारी के अनुसार दालों के दामों में बढ़ोतरी और कमी के कारण की बात करें तो दालों की खरीद भारत सरकार के बफर स्टॉक से मूल्य समर्थन निधि योजना और मूल्य स्थिरीकरण के तहत की जाती है। बफर स्टॉक में दालों की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने तथा उपलब्धता न होने की स्थिति में दालों की खरीद खुले बाजार से राज्य सरकार द्वारा नियुक्त राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (NCCF) जोकि भारत सरकार की एक केंद्रीय नोडल एजेंसी है के माध्यम से की जाती है।
दालों के मूल्य में कमी/वृद्धि समय-समय पर संबंधित वस्तु की उपलब्धता, संबंधित वस्तु की मांग/फसल की पैदावार आदि पर निर्भर करती है, जिससे मार्केट में दालों के मूल्य में उतार चढ़ाव आ
हिमाचल में एनएफएसए उपभोक्ताओं को जून 2023 से फोर्टिफाइड सरसों तेल दाम में 32 और एपीएल को 37 रुपए कमी की गई है। उक्त उपभोक्ताओं को ये 110 रुपए में मिल रहा है। एपीएल इनकम टैक्स अदा करने वालों को 45 रुपए कमी के साथ 115 रुपए में मिल रहा है।
फोर्टिफाइड सोया रिफाइंड तेल एनएफएसए को 8 रुपए कमी के साथ 104, एपीएल को 13 रुपए कमी कर 104 और एपीएल इनकम टैक्स अदा करने वालों को 20 रुपए कमी करके 109 रुपए में मिल रहा है।
जानकारी दी है कि खाद्य तेलों की खरीद ई निविदा के माध्यम से सरकार के निर्णय अनुसार त्रैमासिक/अर्धवार्षिक आधार पर की जाती है। खाद्य तेलों की दरें खुले बाजार में दैनिक आधार पर परिवर्तित होती रहती हैं और खाद्य तेल की मार्केट अत्यधिक परिवर्तनशील है जोकि विभिन्न कारकों/बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति पर निर्भर करती है।
जैसे कि बाजार में कच्चे उत्पाद की उपलब्धता मांग और आपूर्ति की स्थिति, फसल आदि। पिछले तीन-चार माह में खाद्य तेलों की निविदाओं में प्राप्त एल-1 दरों के दृष्टिगत उपभोक्ताओं को खुले बाजार की तुलना में सस्ती दरों पर खाद्य तेल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जून से अगस्त में चीनी की बात करें तो एनएफएसए उपभोक्ताओं को 13 और ओटीएनएफएसए को 30 रुपए में मिल रही है। इसके दाम नहीं बढ़ाए हैं। एपीएल इनकम टैक्स अदा करने वालों को एक रुपए बढ़ोतरी के साथ 42 रुपए में मिल रही है।