बजौरा से मंडी भारी वाहनों के लिए टाइम फिक्स, उल्लंघना पर होगा जुर्माना
ewn24news choice of himachal 04 Sep,2023 1:01 pm
मंडी-कुल्लू वाया पंडोह सड़क मार्ग पर आवाजाही जारी
मंडी।हिमाचल के मंडी से कुल्लू वाया कमांद-कटौला-बजौरा सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए दोनों तरफ से खुली है। पर हल्के वाहनों की आवाजाही ही सुबह 5 बजे से शाम चार बजे तक होगी। चार बजे मंडी से कुल्लू की तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। कुल्लू से मंडी की तरफ जारी रहेगी।
बजौरा से मंडी तक भारी वाहनों को केवल शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक अनुमति है। इस स्लॉट का उल्लंघन करने वाले यात्री बसों सहित किसी भी भारी वाहन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। दिन के किसी भी समय मंडी से कुल्लू तक किसी भी भारी वाहन को अनुमति नहीं है।
मंडी-कुल्लू वाया पंडोह सड़क मार्ग भी खुला है। पर पंडोह से कुल्लू वाहनों की आवाजाही सुबह 10 बजे रोक दी गई है। अब सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुल्लू से पंडोह की ओर औट नाका से यातायात जारी किया जा रहा है। दोपहर 2 बजे औट नाका से पंडोह की ओर यातायात बंद रहेगा। दोपहर 3 बजे पंडोह से कुल्लू की ओर यातायात जारी किया जाएगा।
मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे 21 दोनों तरफ से खुला है। गोहर-पंडोह सड़क पर हल्के वाहन ही चल पा रहे हैं। मंडी-करसोग वाया रोहांडा मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। मंडी-पठानकोट एनएच 154 भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
मंडी-जंजैहली सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुली है और जंजैहली-आनी हल्के वाहनों के लिए खुली है। मंडी से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भी सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही सुचारू है। यह अपडेट मंडी पुलिस द्वारा जारी सुबह 12 बजे की है।