हिमाचल के 13 शिक्षकों को दिया जाएगा राज्य स्तरीय पुरस्कार, यहां पढ़ें लिस्ट
ewn24news choice of himachal 04 Sep,2023 9:07 pm
कांगड़ा, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर से किसी का नहीं हुआ चयन
शिमला। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हिमाचल के 13 शिक्षकों क राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची पहली बार कार्यक्रम से मात्र एक दिन पहले जारी हुई है।
सोमवार दोपहर चार बजे प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना जारी होने बाद ही चयनित शिक्षकों को फोन पर इसकी सूचना दी गई।
मंगलवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राजभवन शिमला में राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। कांगड़ा, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति और किन्नौर से एक भी शिक्षक का पुरस्कार के लिए चयन नहीं हुआ है।
जिला शिमला से तीन, कुल्लू-ऊना और हमीरपुर से दो-दो शिक्षकों को चुना गया है। मंडी-सोलन-सिरमौर और चंबा जिला से पुरस्कार के लिए एक-एक शिक्षक का चयन हुआ है।
10 शिक्षकों का चयन प्रदेशभर से प्राप्त हुए 39 आवेदनों के आधार हुआ है। तीन शिक्षकों किशोरी लाल, दलीप सिंह और हरीराम शर्मा को सरकार की ओर से गठित राज्य स्तरीय कमेटी ने चयनित किया है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची में तीन प्रवक्ता, तीन जेबीटी और दो प्रिंसिपल शामिल हैं। इनके अलावा एक-एक डीपीई, टीजीटी, डीएम, एचटी और सीएचटी को चुना गया है। राजभवन में होने वाले कार्यक्रम में इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया जाएगा।
हालांकि, सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों को मिलने वाले वित्तीय लाभ और सेवाविस्तार को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस संदर्भ में सरकार की ओर से अभी नीति तैयार की जा रही है। राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद तय वेतन पर एक वर्ष का सेवाविस्तार देने की योजना है।
अमर चंद चौहान, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल आनी, कुल्लू, प्रिंसिपल
दीपक कुमार, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चंबा, प्रवक्ता बायोलॉजी
अशोक कुमार, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मंडी, प्रवक्ता वाणिज्य
कृष्ण लाल, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बजौरा, कुल्लू, डीपीई
हेम राज, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हिमरी, शिमला, टीजीटी नॉन मेडिकल
कमल किशोर, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल त्यूरी, ऊना, कला शिक्षक
नरेश शर्मा, प्राथमिक स्कूल गिरथरी, हमीरपुर, मुख्य शिक्षक
प्रदीप कुमार, प्राथमिक स्कूल सलोह, सोलन, जेबीटी
शिव कुमार, प्राथमिक स्कूल ककराना, ऊना, जेबीटी
कैलाश सिंह शर्मा, केंद्रीय प्राथमिक स्कूल लालपानी, शिमला, जेबीटी
किशोरी लाल, उपशिक्षा निदेशक कार्यालय हमीरपुर, सीएचटी
दलीप सिंह, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल वासनी, सिरमौर, प्रवक्ता अंग्रेजी
हरि राम शर्मा, मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा, शिमला, प्रिसिंपल