हमीरपुर। हिमाचल के डिपुओं में चार सितंबर तक राशन नहीं मिल पाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राशन कार्डधारकों के डाटा को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सर्वर से एनआईसी के सर्वर में हस्तांतरित कर रहा है।
डाटा हस्तांतरण की यह प्रक्रिया 4 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के हमीरपुर जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि डाटा हस्तांतरण प्रक्रिया के दौरान जिला हमीरपुर की सभी 315 उचित मूल्य की दुकानों में ई-पॉस मशीनें काम नहीं कर पाएंगी।
इसके परिणामस्वरूप इन दुकानों में 4 सितंबर तक राशन का वितरण नहीं हो पाएगा।
अरविंद शर्मा ने जिला के सभी राशन कार्डधारकों से आग्रह किया है कि वे 4 सितंबर तक उचित मूल्य की दुकानों में राशन लेने न जाएं।
उन्होंने बताया कि राशन कार्डधारकों का डाटा एनआईसी के सर्वर पर हस्तांतरित होते ही 5 सितंबर से राशन का वितरण दोबारा शुरू हो जाएगा।
जिला नियंत्रक ने सभी राशन कार्डधारकों से सहयोग की अपील भी की।