पुरुषों की ऊंची कूद में हासिल किया मुकाम
शिमला। हिमाचल के जिला ऊना के एथलीट निषाद कुमार ने पेरिस में चल रही पैरालंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता है।
एथलीट निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक-2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर न केवल अपने राज्य, बल्कि पूरे राष्ट्र का मान बढ़ाया है।
उन्होंने 2.04 मीटर की छलांग लगा पदक जीता है। एथलीट निषाद कुमार पहले भी पैरालंपिक और विश्व पैरा एथलेटिक्स में भारत के लिए कई पदक जीत चुके हैं।
निषाद ऊना जिला के अंब उपमंडल के गांव बदाऊं के रहने वाले हैं। 8 साल की उम्र में चारा काटने वाली मशीन में उनका हाथ कट गया था।
इसके बावजूद न तो निषाद ने हौसला हारा और न ही परिवार वालों की हिम्मत टूटी। परिवार ने हमेशा निषाद कुमार का साथ दिया।
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने एथलीट निषाद कुमार को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह उनके पैरालंपिक सफर का दूसरा मेडल है, जो उनकी अदम्य इच्छाशक्ति, अथक परिश्रम और असीम समर्पण का जीवंत प्रमाण है।
उनकी इस ऐतिहासिक और अद्वितीय उपलब्धि पर समस्त देवभूमि परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।