कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के कछियारी फोरलेन निर्माण में कंटिंग के चलते बंद राजकीय उच्च विद्यालय जोगीपुर के रास्ते का काम शुरू हो गया है।
जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर कच्चा रास्ता बना दिया गया है और इसे पहले के रास्ते से जोड़ दिया है। अब फोरलेन और रास्ते के बीच नाली में स्लैब के डालने का काम शुरू होगा। इसके बाद रास्ते को तारकोल डालकर पक्का किया जाएगा।
बता दें कि जोगीपुर स्कूल में करीब 200 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसमें उच्च विद्यालय में 114 और प्राथमिक पाठशाला में 85 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं।
जोगीपुर स्कूल को जाने वाला एक रास्ता फोरलेन के साथ मिलता था, जोकि फोरलेन निर्माण के दौरान कटाई में आने के चलते बंद हो गया था। इस रास्ते से रेलवे स्टेशन कांगड़ा, बोदड़ बल्ला और टांडा की तरफ से करीब 50 छात्र स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
रास्ता बंद होने से छात्रों को चार किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। ऐसे में छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में दाखिल करने का मन बना चुके थे।
वहीं, पंचायत जोगीपुर और साथ लगते क्षेत्र के कुछ लोग लोग श्मशान घाट के लिए भी इसी रास्ते का प्रयोग करते थे। रास्ता बंद होने के कारण लोगों को शव ले जाने और अन्य कार्य के लिए 5 से 6 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था।
लोगों की समस्या को देखते हुए एसएमसी सदस्य और स्थानीय दुकानदार ने रास्ते का निर्माण करवाने का बीड़ा उठाया। वह जोगीपुर पंचायत प्रधान और अन्य लोगों के साथ एसडीएम से मिले और रास्ते का निर्माण करवाने की फरियाद की।
साथ ही कांगड़ा के विधायक पवन काजल को भी मौके पर बुलाया। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने एनएचएआई और फोरलेन कंपनी के अधिकारियों के साथ मौके का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
तमाम प्रयासों के बाद रास्ते का काम शुरू हो गया। इससे न केवल स्कूली छात्रों बल्कि लोगों को भी राहत मिलेगी।