सीएम सुक्खू के प्रधान निजी सचिव होंगे विवेक भाटिया, नोटिफिकेशन जारी
ewn24news choice of himachal 28 Dec,2022 10:05 pm
किरण भड़ाना को सौंपा निदेशक आईपीआर का जिम्मा
शिमला। हिमाचल सुक्खू सरकार ने एक आईएएस को नई जगह तैनाती है। वहीं, दो को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस बारे आज अधिसूचना जारी कर दी है।
निदेशक एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से विकलांग सशक्तिकरण विभाग विवेक भाटिया को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रधान निजी सचिव कम विशेष सचिव लगाया है। विवेक भाटिया 2011 बैच के आईएएस हैं।
मिशन डायरेक्टर एनएचएम हिमाचल हेमराज बैरवा निदेशक एससी ओबीसी, अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से विकलांग सशक्तिकरण विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
वहीं, स्पेशल सेक्रेटरी एमपीपी एंड पावर एनसीईएस और इंडस्ट्री किरण भड़ाना निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगी। वह कमल कांत सरोच को इस दायित्व से भारमुक्त करेंगी।