कांगड़ा हवाई अड्डा पुनर्वासन योजना को लेकर अपडेट- डिटेल में पढ़ें
ewn24news choice of himachal 15 Mar,2024 7:31 pm
योजना को किया अनुमोदन
धर्मशाला। जिला कांगडा स्थित गगल में कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए बनाई गई पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन योजना को शुक्रवार को भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 18 में निहित प्रावधानानुसार अनुमोदित कर दिया गया है।
इसमें तहसील कांगड़ा के 11 महाल व तहसील शाहपुर के 03 महालों की भूमि अर्जन हेतु प्रस्तावित थे। यह जानकारी आयुक्त, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन एवं मंडालायुक्त, कांगड़ा मंडल ए शायनामोल ने दी है।
उन्होंने बताया कि पुनर्वासन के लिए प्रभावितों को बेहतर पैकेज दिया गया है। इस बाबत पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन योजना की प्रतियां संबंधित पंचायत, तहसील कांगड़ा, शाहपुर और एसडीएम कांगड़ा, शाहपुर के कार्यालयों में उपलब्ध हैं। साथ ही डीसी कांगडा की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।