ऊना के शहीद अमरीक सिंह को अंतिम विदाई, पत्नी ने किया नमन-बेटे ने सैल्यूट
ewn24news choice of himachal 16 Jan,2023 5:52 pm
गणु मंदवाड़ा में पूरे सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
ऊना।जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में वाहन के गहरी खाई में गिरने से शहीद हिमाचल के जवान अमरीक सिंह निवासी गणु मंदवाड़ा, तहसील घनारी, जिला ऊना का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद अमरीक सिंह को लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद को बेटे अभिनव ने मुखाग्नि दी।
बता दें कि शहीद हवलदार अमरीक सिंह की पार्थिव देह आज सुबह 10 बजे पैतृक गांव पहुंची। शहीद की पत्नी रूचि ने पति को नमन कर अंतिम विदाई दी। शहीद की मां उषा देवी, पिता धर्मपाल ने अपने बेटे को नम आंखों अंतिम विदाई दी। मां ने जब अपने बेटे का चेहरा अंतिम बार देखा तो बेहोश हो गईं। शहीद के बेटे अभिनव ने पिता को सेल्यूट किया।
गगरेट के एसडीएम सोमिल गौतम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा और गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने भी श्रद्धांजलि दी। 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह 14 डोगरा रेजिमेंट के जवान थे। 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह 2001 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 11 साल का बेटा है। 10 जनवरी को माछिल सेक्टर में वाहन खाई में गिरा था। इसमें अमरीक सिंह सहित सेना के तीन जवान जम्मू निवासी नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार और हमीरपुर निवासी सिपाही अमित शर्मा शहीद हुए थे। ये हादसा उस वक्त हुआ जब जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे।
बता दें कि रविवार को तीनों शहीदों की पार्थिव देह श्रीनगर पहुंचीं थी। इसके बाद इन्हें जम्मू ले जाया गया। हिमाचल के शहीदों की पार्थिव देह जम्मू से चंडीगढ़ लाई गई। श्रीनगर और जम्मू में शहीदों को सेना ने श्रद्धांजलि दी थी।