तरनदीप सिंह/मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलघराट में दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने न सिर्फ ढाबे में लूटपाट की बल्कि ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला भी किया। युवकों ने गोली चलाई जो कि ढाबा संचालक के गाल को छूती हुई निकल गई।
जानकारी के अनुसार, घायल ढाबा संचालक प्रदीप गुलेरिया ने बताया कि शुक्रवार रात पंजाब के दो बाइक सवार युवक पुलघराट स्थित उनके ढाबे पर रुके और तीन लोगों का खाना पैक करने को कहा।
वे अंदर गए और खाना पैक करने के बाद जैसे ही वे काउंटर पर पहुंचे तो देखा कि वहां से कैश गायब था और सीसीटीवी की एलईडी भी वहां नहीं थी। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते एक हमलावर में पिस्तौल निकाली और कहा कि आपके पास जो भी है दे दो। इतना कहते ही उसने गोली चला दी। गोली हाथ में लगने के बाद गाल को छूती हुई निकल गई।
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। हमलावर युवक मौके से तुरंत फरार हो गए। ढाबा संचालक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। एसपी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाइक का नंबर ट्रेस किया जा रहा है।
उधर, इस गोलीकांड मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी भी गठित कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सचिन हीरेमठ एसआईटी को लीड करेंगे। मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है। इसमें हमलावर बाइक चालक सफेद रंग की टोपी व पीछे बैठा युवक काले रंग का हेलमेट पहने दिख रहा है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी गोलीकांड में घायल ढाबा संचालक से फोन पर बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। जयराम ने मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।