शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। शिमला जिला में भी बर्फबारी का दौर जारी है।
बर्फबारी के चलते शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में कुछ प्रमुख सड़कें बंद हैं तो कुछ में फिसलन है।
नेशनल हाईवे 05 शिमला से रामपुर पर छराबड़ा, कुफरी और फागू में फिसलन है। साथ ही नारकंडा के पास बंद है।
नेशनल हाईवे 705 ठियोग-हाटकोटी सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। नेशनल हाईवे 205 शिमला से बिलासपुर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
स्टेट हाईवे 8 देहा-चौपाल खिड़की के पास बंद है। स्टेट हाईवे 13 शिमला-सुन्नी-तत्तापानी सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। शिमला शहर की सभी सड़कें हर प्रकार के वाहनों के लिए खुली हैं।
रोहड़ू-चांशल-डोडरा सड़क मार्ग बंद है। सुंगरी-रामपुर हल्के वाहनों के लिए खुला है। डोडरा क्वार मार्ग बंद है।
अपडेट के अनुसार रोहड़ू क्षेत्र में 22 सड़कें हल्के वाहनों के लिए खुली हैं। कुपवी में एक सड़क बंद है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि सड़क में फिसलन के कारण सुबह जल्दी और देर रात के समय यात्रा से बचें।
किसी भी प्रकारी की प्राकृतिक आपदा/घटना की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र शिमला के दूरभाष नंबर 0177-2800880, 881, 882, 882 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।
पुलिस द्वारा जारी नंबरों 8894728034, 01772812344, 112 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस दौरान चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिले में बर्फबारी, तो निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
बर्फबारी और बारिश का सिलसिला 29 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी।