सलाम ! उत्तरकाशी में 17 दिन डट कर लड़े ये जांबाज, पहाड़ को चीर जिंदगियों को सुरक्षित निकाला
ewn24news choice of himachal 28 Nov,2023 11:37 pm
उत्तरकाशी। मंगलवार के दिन उत्तरकाशी से मंगल खबर आई। सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों को 17वें दिन सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान न तो श्रमिक ठीक से सो पाए और न ही उनके परिजन। इनके अलावा कुछ और लोग थे वो भी 17 दिन आराम से नहीं बैठे।
अपनी जान की परवाह किए बिना 41 जिंदगियों को बचाने में जुटे रहे। हौसला और जज्बा था कि सभी को सुरक्षित निकालना है। यह लोग रेस्क्यू में जुटे बचाव दल के सदस्य हैं। कहीं न कहीं इन लोगों ने भी आज राहत की सांस ली होगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 17 दिन से अथक परिश्रम के साथ लगे बचाव दल के सदस्यों से भेंट कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों, सेना एवं प्रदेश प्रशासन की टीमों के बेहतरीन समन्वय एवं आप सभी के समर्पण भाव से ही असंभव सा प्रतीत होने वाला यह मिशन सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ है।
आप सभी को कोटि-कोटि नमन। ewn24 news choice of himachal भी बचाव दल के तमाम सदस्यों सहित उन सबके जज्बे को सलाम करता जो रेस्क्यू में जुटे थे।