शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, शिमला जिले के रामपुर शहर से सटे कुल्लू जिले की जगातखाना पंचायत में नाले में बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई। शाम करीब 6 बजे के करीब बादल फटने की घटना से सतलुज नदी के किनारे खड़ी दो गाड़ियां तेज पानी के बहाव के कारण नदी के के पास फंस गईं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि बादल फटने की घटना कुल्लू जिला के अधीन हुई है। रामपुर के भारी बारिश के कारण तीन जगह सड़कें अवरुद्ध हुई थी। तीनों सड़कों को बहाल कर दिया गया है। वहीं, भारी बारिश के चलते सड़क पर मलबा आने से भी कुछ वाहन फंस गए।