शिमला की स्मार्ट पुलिस ने 24 घंटे से पहले पकड़ा मोबाइल चोर
ewn24news choice of himachal 11 Feb,2023 2:17 am
मंडी के करसोग से किया गिरफ्तार, 8 मोबाइल बरामद
शिमला। राजधानी शिमला के लोअर बाजार में बीते दिन मोबाइल दुकान से चोरी हुए एप्पल व अन्य मोबाइल चोरी मामले को शिमला की स्मार्ट पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा दिया है। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे से पहले मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।
एएसपी हेडक्वार्टर सुनील नेगी ने बताया कि एसपी शिमला के निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने 24 घंटे से पहले आरोपी को जिला मंडी के करसोग के दूरदराज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी से 8 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनमें 5 आईफोन हैं और 3 फोन एंड्रायड हैं। इन मोबाइल की कीमत करीब 2.50 लाख रुपए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़े के लिए काफी मशक्त करनी पड़ी। आरोपी को अब न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभी पूछताछ जारी है।