ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के व्यापारिक कस्बा जसूर में फोरलेन निर्माण कार्य के चलते शटरिंग के प्लेट गिरने से दो बाइक को नुकसान पहुंचा है। इसमें एक बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और दूसरी को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
ewn24 news Choice Of Himachal ने पहले ही फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर आगाह किया था। जसूर बाजार में फोरलेन निर्माण कार्य के तहत फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है।
बुधवार शाम को हाइड्रा क्रेन से पिल्लर से शटरिंग उतारने का कार्य किया जा रहा था। अचानक जंजीर टूट गई और बड़ी-बड़ी प्लेटें नीचे खड़ी बाइक पर जा गिरीं। इसमें जीतू नामक व्यक्ति की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही एक अन्य बाइक को भी नुकसान पहुंचा। स्थानीय निवासी मोहित और प्रमोद ने बताया कि प्लेटें उतारते यह हादसा हुआ। प्लेंटें सीधी बाइक पर गिरीं।
गनीमत यह रही कि नीचे कोई व्यक्ति नहीं खड़ा था। अगर कोई व्यक्ति खड़ा होता तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बता दें कि Ewn24 News Choice Of Himachal ने पहले ही व्यापारिक कस्बा जसूर में फोरलेन के कार्य के दौरान नियमों को ताक पर रखने को लेकर आगाह किया था। इसे सरेआम लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करार दिया था।
फोरलेन फ्लाईओवर की एक साइड एनएच नूरपुर, कांगड़ा, जवाली आदि की तरफ से पठानकोट और दूसरी साइट पठानकोट की तरफ से नूरपुर, कांगड़ा, जवाली आदि को जा रही है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
फोरलेन पर बन रहे फ्लाईओवर पर वेल्डिंग के काम में भी कोताही बरतने का मामला आया था। फ्लाईओवर पर वेल्डिंग का काम किया जा रहा था और नीचे सड़क पर वाहन गुजर रहे थे।
व्यस्त सड़क होने के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन वेल्डिंग के कार्य के चलते निकलने वाली चिंगारियां सड़क पर गिर रहीं थीं। ऐसे में किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।
यही नहीं सड़क मार्ग से गैस, पेट्रोल आदि के वाहन भी गुजरते हैं। अगर किसी चिंगारी से वाहन में मौजूद पेट्रोलियम पदार्थ ने आग पकड़ ली होती तो जसूर शहर का तो रब ही राखा समझा जा सकता था।
अब यह शटरिंग प्लेट गिरने का मामला सामने आ गया है।