अमरप्रीत सिंह/सोलन। चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। सोलन की अधिष्ठात्री देवी शूलिनी माता मंदिर में सुबह 4 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं।
यहां प्रशासन द्वारा भी विशेष इंतजाम श्रद्धालुओं के लिए किए गए हैं। मंदिर परिसर में सुबह से ही भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।
बता दें कि शूलिनी माता पर सोलन वासियों की बहुत आस्था है और शूलिनी माता सभी की मनोकामना पूर्ण करती हैं। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले लोग माता शूलिनी का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं।
मंदिर में माथा टेकने आए भक्तजनों का कहना है कि आज पहला नवरात्र है और नवरात्र का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि पहले घर में पूजा अर्चना की और शूलिनी माता का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में पहुंचे।