हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के रोजमेरी पब्लिक स्कूल हरिपुर की छात्रा अहाना पुत्री सुशील कुमार का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में चयन हुआ है।
यह न केवल छात्रा बल्कि स्कूल और उसके माता-पिता के लिए भी गर्व का क्षण है। अहाना के पिता सुशील कुमार एक वकील हैं और माता कुमारी सोनू शिक्षक हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने अहाना की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उसे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। माता-पिता ने भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया।
यह सफलता विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है कि परिश्रम और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।