पर्यटक गतिविधियों के लिए खुला रोहतांग दर्रा, रोज जा सकेंगी इतनी गाड़ियां
ewn24news choice of himachal 17 Jun,2023 4:09 am
गुलाबा से आगे 800 पेट्रोल और 400 डीजल वाहनों को अनुमति
कुल्लू। पर्यटक रोहतांग दर्रा में जा सकेंगे। हिमाचल में रोहतांग दर्रा पर्यटक गतिविधियों के लिए खोल दिया गया है। 13 जून से इसे खोला गया है। रोहतांग जाने के लिए दैनिक आधार पर गाड़ियों की संख्या को सीमित किया गया है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशानुसार गुलाबा से आगे 800 पेट्रोल और 400 डीजल वाहनों को परमिट के साथ जाने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त 100 वाहनों की स्पेशल परमिट की भी व्यवस्था है। रोहतांग जाने के लिए ऑनलाइन (ONLINE) परमिट के लिए https://rohtangpermits.nic.in पर visit करें। ऑनलाइन परमिट की फीस 500+50 रुपये है। यह जानकारी कुल्लू पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर दी है।