रिलायंस की नई Jio Book बड़े काम की, जानिए क्या है खासियत
ewn24news choice of himachal 02 Aug,2023 10:37 pm
हर उम्र के यूजर के लिए फायदेमंद
नई दिल्ली। रिलायंस रिटेल लेकर आया है नई Jio Book। हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी इस लर्निंग बुक में कई खासियत हैं। जियो बुक में एडवांस जियो ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी डिजाइन स्टाइलिश और फीचर कनेक्टेड हैं। Jio Book हर उम्र के व्यक्ति के लिए सीखने का एक अलग ही अनुभव होगी।
ऑनलाइन क्लास में हिस्सा लेना हो, कोड सीखना हो या फिर कोई नया काम सीखना हो- जैसे योग स्टूडियो शुरू करना या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग, जियो बुक ऐसे कई काम करने में आपकी मदद कर सकती है।
नई जियो बुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी है। इसमें कई एडवांस फ़ीचर हैं और कनेक्ट करने के कई तरीके हैं। Jio Book सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव होगा। लोगों के लिए विकास के नए तरीके लाएगी और आपको नई स्किल भी सिखाएगी।
जियो ओएस की ये है खासियत -
4 जी LTE और डुअल बैंड वाय-फाय से जुड़ सकती है जियो बुक।
जियो बुक में इंटरफ़ेस इंट्यूटिव है।
स्क्रीन एक्स्टेंशन, वायर्लेस प्रिंटिंग है
स्क्रीन पर कीजिए कई काम एक साथ
इसमें इंटिग्रेटेड चैटबॉट है
जियो टीवी ऐप पर शिक्षा संबंधी कार्यक्रम देखें, जियो गेम्स खेलें
जियो बियान के ज़रिए आप कोड पढ़ सकेंगे।
विद्यार्थी सी और सीसी प्लस प्लस, जावा, पायथन और पर्ल भी सीख पाएंगे।
स्टाइलिश डिज़ाइन
मैट फ़िनिश
अल्ट्रा स्लिम
वज़न सिर्फ़ 990 ग्राम
2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा प्रोसेसर
4 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम
64 जीबी मेमोरी, साथ में जोड़ें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड
इन्फिनिटी की-बोर्ड
दो यूएसबी पोर्ट और एचडीएमआई के लिए भी पोर्ट
11.6 इंच (29.46 सेंटीमीटर) का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले