शिमला। हिमाचल कैबिनेट ने सभी स्कूलों को राष्ट्रगान के साथ प्रातःकालीन सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने का भी फैसला लिया।
सभी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा एक अनिवार्य दैनिक पीरियड होगा और स्वास्थ्य एवं आयुष विभागों के सहयोग से सीपीआर और प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंहaaaसुक्खू की अध्यक्षता में हुई।
कैबिनेट ने तीन कैबिनेट सब कमेटी के गठन का निर्णय लिया। मध्यस्थता और न्यायालय के मामलों के परीक्षण की सब कमेटी के अध्यक्ष उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान होंगे, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य इसके सदस्य होंगे।
दूसरी कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी होंगे, आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा सदस्य होंगे। यह सब कमेटी बिजली बोर्ड में कमियों को दूर करने आदि मामलों का परीक्षण करेगी।
कैबिनेट ने करुणामूलक आधार पर नौकरी मामले में तीसरी कैबिनेट सब कमेटी गठित की है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जिसके सदस्य तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा होंगे। यह सब कमेटी तमाम पहलुओं पर विचार कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री और कैबिनेट को सौंपेगी।
बैठक में सप्ताह में सात दिन शिमला-धर्मशाला-शिमला के बीच उड़ानों के संचालन के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के पक्ष में समझौता ज्ञापन को 1 जुलाई, 2024 से 30 जून, 2025 तक बढ़ाने को मंजूरी दी गई।