पझौता : नशे के खिलाफ एकल विद्यालय कार्यकर्ताओं ने निकाली प्रभात फेरी
ewn24news choice of himachal 29 Dec,2022 9:45 pm
गांव-गांव में ठेके बंद करने की उठाई मांग
सिरमौर जिला के राजगढ़ विकास खण्ड के पझौता क्षेत्र के चन्दोल में एकल विद्यालय की लगभग 30 कार्यकर्ताओं ने संच हाब्बन की आचार्य चिंता ठाकुर, व्यास कथाकार सविता ठाकुर की अगुवाई में नशे पर प्रभात फेरी निकाली। पझौता क्षेत्र के उलख-कतोगा की निवासी चिंता ठाकुर ने कहा कि आज के युवा कई तरह के नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं जो बहुत ही चिंताजनक बात है।
भविष्य में इसके परिणाम भयानक हो सकते हैं। सरकार ने जगह-जगह पर शराब के ठेके खुलवा रखे हैं जिसकी वजह से युवा भी नशे के और करीब जा रहे हैं। अत: हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि इन ठेकों को गांव-गांव में बंद किया जाए नहीं तो हमें सभी महिलाओं को आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।