ऋषि महाजन/नूरपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू कांगड़ा दौरे पर आ रहे हैं। 19 जनवरी को उनका नूरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा है।
मुख्यमंत्री नूरपुर में जिला फोरेंसिक यूनिट का लोकार्पण करने के साथ जाच्छ में विभिन्न शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नूरपुर दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने भी दौरे को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय विश्राम गृह में वर्कर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वागत की रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर कुछ लोगों ने अपने विचार भी रखे। पिछले कुछ वर्ष से नूरपुर का विकास रुका हुआ है, बैठक में उसको लेकर भी चर्चा की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री नूरपुर आएं और नूरपुर के विकास का गति दें।
नूरपुर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय महाजन ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जोर शोर से तैयारियां जारी हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री 19 जनवरी को जवाली से आएंगे। सबसे पहले खुशीनगर में फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद जाच्छ आएंगे। यहां पर वह विभिन्न लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जाच्छ में ही पब्लिक मीटिंग होगी।