शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1296 आवेदन रद्द कर दिए हैं। आयोग ने अंतिम रूप से अस्वीकृत उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अपेक्षित परीक्षा शुल्क का भुगतान न करने के कारण आवेदन रद्द किए गए हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत पुलिस कांस्टेबल पुरुष के 780 पद भरे जाने हैं। इनके लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 थी, जिसे 01 नवंबर 2024 को 12 नवंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया था। उम्मीदवारों को 26 नवंबर 2024 के को ओआरए में सुधार करने का अवसर प्रदान किया गया था।
इसके बाद करीब 1342 आवेदकों की भी नाम सहित लिस्ट जारी की थी। इन अभ्यर्थियों ने ओआरए जमा किया था, लेकिन किसी कारण से अपेक्षित परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर सके थे। इन अभ्यर्थियों को 25 दिसंबर 2024 तक शुल्क जमा करने का समय दिया था, इसके लिए पोर्टल दोबारा खोला गया था।
इसके बाद अब हिमाचल लोक सेवा आयोग ने अंतिम रूप से अस्वीकृत उम्मीदवारों की सूची (List of finally rejected candidates) जारी कर दी है। अभ्यर्थी सूची हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी दे सकते हैं।