शिमला नगर निगम चुनाव: कांग्रेस से टिकट के लिए 200 से ज्यादा आए आवेदन
ewn24news choice of himachal 08 Apr,2023 10:03 pm
प्रतिभा बोलीं- सशक्त उम्मीदवारों को ही दी जाएगी प्राथमिकता
शिमला।नगर निगम शिमला चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे थे। आज आवेदन का आखिरी दिन था। दोपहर तक 200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। निगम चुनाव में प्राप्त आवेदनों में सशक्त उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रतिभा सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी पेश करने के लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब छंटनी प्रक्रिया के बाद सशक्त उम्मीदवारों, युवा और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनाव एक साल देरी से हो रहे हैं, जिसके पीछे भाजपा की राजनीतिक मंशा रही है। अब जब चुनाव हो रहे हैं तो कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है, जिस तरह शिमला में जनता ने कांग्रेस पार्टी को आपार जन समर्थन दिया है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से आएगी।
शिमला नगर निगम के लिए 13 , 17 व 18 अप्रैल को सुबह 11 से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी 19 अप्रैल को होगी। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 21 अप्रैल को रखी गई है। नगर निगम चुनाव के लिए मतदान 2 मई को होगा। चुनावी प्रक्रिया 6 मई को पूरी हो जाएगी। मतों की गणना 4 मई को होगी। चुनाव में 34 वार्डों में 86 हजार 650 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। शहर में कुल 149 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।