विधायक संजय रतन ने किया हिम अक्स FPO कार्यालय का शुभारंभ
ewn24news choice of himachal 26 Dec,2022 5:08 am
ज्वालामुखी। हिम अक्स फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के कार्यालय का शुभारंभ आज अधे दी हट्टी में ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। यह विधायक संजय रतन का इस कार्यकाल का पहला प्रोग्राम हुआ। इस FPO के लिए माननीय विधायक ने अपनी तथा सरकार की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हिमोर्ड के डायरेक्टर आरएस मिन्हास जी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे । हिम अक्स फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के चेयरमैन व सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स व किसान साथी उपस्थित थे। FPO के चेयरमैन अनूप वशिष्ट ने बताया कि यह FPO केंद्रीय सरकार द्वारा बनाए जाने बाले 10,000 एफपीओ की स्कीम के अंतर्गत देहरा ब्लॉक के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत हुआ है।
इस समय इस एफपीओ के साथ लगभग 250 कसान शेयर धारक हैं। यह FPO किसानों के कल्याण के लिए कार्य करेगा जिसमे किसानों की खेती की लागत को कम करना और उनके द्वारा उत्पादित उत्पाद को सही मूल्य उपलब्ध करवाना है । निकट भविष्य में यह FPO किसानों द्वारा उत्पादित उत्पाद का मूल्य संवर्धन कर उसे मार्केट में उतारने पर काम करेगा, जिससे यहां के किसानों को रोजगार के अबसर के साथ साथ आय में भी वृद्धि होगी।