मंडी : पंडोह डैम के गेट खोले, बुधवार को होंगे बंद, ब्यास नदी किनारे न जाएं लोग
ewn24news choice of himachal 11 Jul,2023 7:02 pm
सिल्ट व कचरा की निकासी के लिए किया ऐसा
मंडी। पंडोह डैम में जमा सिल्ट व कचरा की निकासी के लिए गेट खोल दिए गए हैं। गेट 12 जुलाई यानी कल दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा भारी वर्षा के कारण पंडोह डैम में जमा सिल्ट व कचरा की निकासी के लिए 11 जुलाई सायं 6 बजे गेट खोल दिए गए हैं। गेट 12 जुलाई दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान ब्यास नदी में पानी बढ़ने के कारण पंडोह डैम से आगे नदी के किनारे कोई भी व्यक्ति न जाए, ताकि किसी तरह का जान व माल का नुकसान न हो।
उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष, मंडी के टोल फ्री नंबर 1077 या 01905-226201, 202,203 तथा 204 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि बीते दो दिन हिमाचल सहित मंडी जिला में भारी बारिश हुई है। इससे कारण पंडोह डैम में सिल्ट और कचरा जमा हो गया है। इसके चलते मंगलवार करीब 6 बजे पंडोह डैम के गेट खोल दिए गए।