कोटला से दिल्ली HRTC बस सेवा तीन साल बाद फिर शुरू, जानें रूट और टाइमिंग
ewn24news choice of himachal 23 Apr,2023 4:11 am
कोटला सहित चंगर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर
कांगड़ा। कोटला से दिल्ली HRTC बस सेवा जो कि पिछले 3 साल से बंद पड़ी थी फिर से शुरू हो गई है। इस बस को हार चक्कियां में शाहपुर विधानसभा से विधायक केवल सिंह पठानिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस सेवा के दोबारा से शुरू हो जाने पर कोटला सहित चंगर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हम आपको कोटला-दिल्ली HRTC बस का पूरा रूट और टाइमिंग विस्तार से बताते हैं ...
HRTC की ये ऑरडिनरी बस कोटला से दिल्ली वाया 32 मील-हरचकियां-मनेई-लंज-रानीताल-बनखंडी-देहरा-अंब-ऊना-रोपड़-चंडीगढ़- अंबाला-करनाल-पानीपत जाती है। दिल्ली से नादौन ज्वालाजी रूट चलती है।
टाइमिंग की बात करें तो बस कोटला से दोपहर 3:45 बजे निकलती है, 32 मील से शाम 4:30 बजे, देहरा से शाम 6:40 बजे निकलती है और चंडीगढ़-17 में रात 12 पहुंचने के साथ दिल्ली ISBT सुबह 5 बजे पहुंचती है।
वापसी में ये बस वाया नादौन-ज्वालाजी दिल्ली आईएसबीटी से रात 9 बजे निकलती है, चंडीगढ़-43 से 2:15 निकलकर ज्वालाजी सुबह 7:00 बजे पहुंचती है और 32 मील सुबह 9:00 बजे व कोटला 9:15 बजे पहुंचती है।